झारखंड से आए 734 मजदूरों को अम्बाला से मनाली भेजा, रोडवेज ने चलायीं 11 विशेष बसें।
अंबाला। रोज़ी-रोटी की तलाश में झारखंड से मनाली जा रहे प्रवासी मजदूरों को अंबाला डिपो राहत पहुंचा रहा है।
अंबाला। रोज़ी-रोटी की तलाश में झारखंड से मनाली जा रहे प्रवासी मजदूरों को अंबाला डिपो राहत पहुंचा रहा है। अंबाला पहुंचने पर मजदूरों के लिए हरियाणा रोडवेज ने विशेष बसों की व्यवस्था की है। एक सप्ताह के भीतर 11 विशेष बसों के जरिए कुल 734 श्रमिकों को मनाली भेजा जा चुका है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में दो विशेष बसें चलाई गईं, फिर तीसरे दिन पांच और पांचवें दिन चार बसों के माध्यम से मजदूरों को मनाली रवाना किया गया। पांच दिन पहले झारखंड से 120 श्रमिक मनाली के लिए निकले थे। वे ट्रेन से अंबाला पहुंचे, जहां से उन्हें दो विशेष बसों से आगे भेजा गया। इसी तरह, तीन दिन पहले 350 श्रमिक अंबाला बस स्टैंड पर पहुंचे थे, जिन्हें पांच विशेष बसों से मनाली रवाना किया गया। वीरवार को 264 श्रमिक अंबाला छावनी बस स्टैंड पहुंचे, जिन्हें चार विशेष बसों द्वारा भेजा गया।
गौरतलब है कि सामान्य रूप से अंबाला से मनाली के लिए केवल एक ही बस सेवा उपलब्ध है, जो सुबह 7:30 बजे चलती है। ऐसे में जो मजदूर ट्रेन से दिन के अन्य समय में अंबाला पहुंचते हैं, उनके लिए कोई नियमित बस सेवा उपलब्ध नहीं होती। इसे देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने विशेष बसें चलाकर मजदूरों को राहत दी। रोडवेज अधिकारी ने बताया कि आगे भी जैसे हालात बनेंगे, उसी आधार पर विशेष बसों का संचालन किया जाएगा।
